विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने आज घोषणा की कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने बुखार कम करने और दर्द से राहत प्रदान करने में व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाली पैरासिटामोल औषधि के उत्पादन के लिए एक स्वदेशी तकनीक विकसित की गई है। नई दिल्ली में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग के स्थापना दिवस के संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि इस नवाचार का उद्देश्य इस औषधि को बनाने के लिए आयातित तत्वों पर निर्भरता कम करने और पैरासिटामोल के विनिर्माण में भारत को आत्मनिर्भर बनाना है।
डॉक्टर सिंह ने असामान्य और विशिष्ट दवा-प्रतिरोधी बैक्टीरिया दोनों का इलाज करने के लिए भारत में पहली बार स्वदेशी तौर पर विकसित एंटीबायोटिक-नैफ़िथ्रोमाइसिन जैसी औषधियों की स्वदेश में निर्मित दवाईयों की एक श्रृंखला का भी उल्लेख किया।