पेरिस पैरालिंपिक्स के आठवें दिन आज पुरूषों की 60 किलोग्राम जे-1 पैरा जूडो स्पर्धा में कपिल परमार ने कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया है। कपिल ने अब से कुछ देर पहले ब्राजील के एलिलटोन डी ओलिवेरिया को 10-0 से हराकर कांस्य पदक देश के नाम किया। पैरालिंपिक में जूडो में भारत ने पहली बार क्वालीफाई किया और पदक भी जीता।
तीरंदाजी के मिक्स्ड टीम रिकर्व ओपन में स्वर्ण पदक विजेता हरविंदर सिंह और पूजा जत्यान की जोडी कांस्य पदक के लिए अपनी चुनौती पेश कर रही है।
महिलाओं की 100 मीटर टी-12 स्पर्धा में सिमरन ने 12 दशमलव तीन तीन सेकेंड का समय लेकर फाइनल में जगह बना ली हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया। फाइनल मुकाबला आज रात खेला जाएगा।
भारत, पदक तालिका में पांच स्वर्ण, नौ रजत और 11 कांस्य पदक के साथ कुल 25 पदक लेकर 14वें स्थान पर है।