पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में 13वीं पेंशन अदालत का आयोजन कर रहा है।
पेंशन अदालत का विषय परिवार पेंशन है, जिसका उद्देश्य 17 विभागों और मंत्रालयों से संबंधित परिवार पेंशन मामलों से संबंधित चार सौ 17 शिकायतों का समाधान करना है। इनमें गृह मंत्रालय, पूर्व सैनिक कल्याण मंत्रालय और वित्तीय सेवाएँ मंत्रालय शामिल हैं।
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने कहा है कि यह त्वरित शिकायत समाधान सुनिश्चित करने और पेंशनभोगियों की गरिमा और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।