पूर्वांचल के कई जिलों में आज दोपहर में मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में बादल छाने के साथ ही पुरूवा हवा चलने लगी और थोडी ही देर में बारिश भी शुरू हो गयी। कुछ जिलों मे ओले पड़ने की भी सूचना है। हालांकि दोपहर बाद मौसम साफ हो गया लेकिन धूप की तपिश कम हो गयी। पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर सहित कई जिलों में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और लू के बीच आज हुई बारिश से लोगों ने गर्मी से काफी राहत महसूस की। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक धूप में नरमी बने रहने की उम्मीद है। कुछ स्थानों पर तेज हवा के बीच बूंदा-बांदी भी हो सकती है।
Site Admin | मई 7, 2024 7:20 अपराह्न | UTTAR PRADESH NEWS
पूर्वांचल के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली
