उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और सशस्त्र बलों के पराक्रम पर गर्व महसूस कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद को जो सबक सिखाया गया उसका पूरा देश कायल है। प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती से दुनिया को सीधा संदेश दिया है। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में आज तीन दिवसीय कृषि उद्योग सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने यह बात कही।
श्री धनखड़ ने किसानों से कहा कि किसान केवल पैदावार तक ही सीमित न रहें। किसानों की आय में बड़ा बदलाव तभी आएगा, जब वे कृषि के साथ-साथ व्यवसाय भी करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में काफी मदद दे रही है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि विकसित भारत का रास्ता किसान के खेतों और गांवों से होकर गुजरता है। किसानों को अपनी उपज की खरीद और बिक्री में भी भाग लेना चाहिए।
उपराष्ट्रपति ने नरसिंहपुर जिले में लगभग 116 करोड़ रुपये की लागत के 86 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।