केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में न केवल आतंकवाद को नियंत्रित किया है बल्कि घाटी में आतंक के पूरे परिवेश को ध्वस्त कर दिया है। श्री शाह ने आज नई दिल्ली में एक पुस्तक ”जम्मू कश्मीर एंड लद्दाख – थ्रो द एजेज” का लोकार्पण करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद आंतकी गतिविधियों में उल्लेखनीय कमी देखी गई है। उन्होंने बताया कि इसके बाद से आतंकी गतिविधियों में 70 प्रतिशत तक की कमी आई है।
श्री शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35-ए ने कश्मीर का शेष देश से एकीकरण रोक रखा था। अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पूरे देश के साथ कश्मीर में भी विकास आरंभ हो गया है।
श्री शाह ने इतिहासकारों से भारत के हजारों वर्ष के इतिहास को तथ्यों के साथ लिखने और गर्व के साथ विश्व के सामने पेश करने को कहा। उन्होंने कहा कि कश्मीर, भारत की आत्मा का अभिन्न हिस्सा है।