मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 6, 2025 4:27 अपराह्न

printer

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने विश्‍व के सबसे ऊंचे रेलवे आर्क ब्रिज चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज जम्‍मू-कश्‍मीर की अपनी यात्रा के दौरान चिनाब और अंजी पुल का उद्घाटन किया। चिनाब पुल विश्‍व का सबसे ऊंचा आर्क पुल है।

 

 

वहीं अंजी पुल भारत का पहला केबल आधारित रेल पुल है। दोनों पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक-यूएसबीआरएल का हिस्‍सा हैं। 272 किलोमीटर की यूएसबीआरएल परियोजना लगभग 44 हजार करोड़ रूपये की लागत से निर्मित की गई है। यूएसबीआरएल परियोजना पूरी तरह से विधुतीकृत खंड है।

 

 

इसमें 36 सुंरग और 943 पुल शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने जम्‍मू कश्‍मीर दौरे के हिस्‍से के रूप में श्री माता वैष्‍णों देवी कटरा स्‍टेशन का दौरा करने के बाद श्री माता वैष्‍णों देवी कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्‍सप्रेस को भी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री कटरा में 46 हजार करोड़ रूपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उद्घाटन करेंगे और उन्‍हें राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। 

 

 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नदी के ऊपर 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चिनाब ब्रिज का निरीक्षण किया। यह ब्रिज 1 हजार 315 मीटर लंबा लोहे का आर्क ब्रिज है। इस ब्रिज को भूकंपीय और वायुजनित परिस्थितियों का सामना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 

 

यह ब्रिज जम्‍मू तथा श्रीनगर के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा। प्रधानमंत्री अंतिम छोर की कनेक्टिविटी विशेषकर जम्‍मू कश्‍मीर के सीमावर्ती क्षेत्रो की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कटरा से वर्चुअल माध्‍यम से कई सडक परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला भी रखेंगे।

 

 

प्रधानमंत्री कटरा में 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखेंगे। यह संस्‍थान रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा। यह कॉलेज इस क्षेत्र के स्‍वास्‍थ्‍य सेवा अवसंरचना में महत्‍वपूर्ण योगदान देगा। श्री मोदी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना राष्‍ट्र को समर्पित भी करेंगे।

 

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कटरा रेलवे स्‍टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोडने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाडी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वंदे भारत एक्‍सप्रेस को झंडी दिखाने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ट्रेन पर स्‍कूल के विद्यार्थियों से बातचीत की। उन्‍होंने ट्रेन के रेलवे कर्मचारियों से भी बातचीत की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

18/05/25 | 8:30 अपराह्न

तिरंगा विजय यात्रा

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान