स्थानीय मत्स्य पालकों को रोजगार से जोड़ने के लिए पिथौरागढ़ जिला प्रशासन और मत्स्य विभाग की पहल पर 55वीं वाहिनी एसएसबी, पिथौरागढ़ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इसके तहत एसएसबी मुख्यालय पिथौरागढ़ सहित एसएसबी की सभी अग्रिम चौकियों को मत्स्य विभाग द्वारा ट्राउट मछली उपलब्ध कराई जाएगी।
इसकी पहली खेप को आज 55वीं वाहिनी मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कहा कि इस योजना के जरिए वाइब्रेंट विलेज के साथ ही ऊंचाई वाले गांवों में मछली पालकों को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा।
मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक डॉ. रमेश सिंह चलाल ने बताया कि उनकी योजना एसएसबी की सभी अग्रिम चौकियों के आसपास नए मत्स्य क्लस्टर विकसित करने की है, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके।