कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि पिछले महीने की 30 तारीख तक ग्रीष्मकालीन फसल की बुवाई में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस वर्ष 84 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई है जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.21 लाख हेक्टेयर अधिक है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चावल उत्पादन का क्षेत्र 4.80 लाख हेक्टेयर बढ़कर लगभग 36 लाख हेक्टेयर हो गया है जबकि दलहन का क्षेत्र 2.77 लाख हेक्टेयर बढ़कर करीब 24 लाख हेक्टेयर हो गया। दलहनों में मूंग और उड़द, मोटे अनाज और तिलहन तथा मक्का और मूंगफली में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
Site Admin | जून 3, 2025 10:07 पूर्वाह्न
पिछले वर्ष की तुलना में 9.21 लाख हेक्टेयर अधिक ग्रीष्मकालीन फसल की बुवाई
