विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि पिछले तीन दशकों में भारत और होंडुरास के बीच आर्थिक संबंधों में लगातार वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार 30 करोड़ डॉलर से अधिक हो गया है। विदेश मंत्री नई दिल्ली में होंडुरास के दूतावास के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।
डॉक्टर जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के बाद एकजुटता के लिए होंडुरास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में होंडुरास का दूतावास खुलने से व्यापार को बढ़ावा देने में काफी सहायता मिलेगी। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि भारत और होंडुरास के बीच औषधि, वस्त्र, मोटर वाहन और मशीनरी जैसे क्षेत्रों में व्यापार किया जा रहा हैं।
डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत होंडुरास से कॉफी, लकड़ी और चमड़ा आयात करता है। उन्होंने होंडुरास के विदेश मंत्री एडुआर्डो एनरिक रीना गार्सिया के साथ आज राष्ट्रीय राजधानी में होंडुरास के दूतावास का उद्घाटन किया।