केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा है कि पिछले एक साल में चार हेलीपोर्ट सहित कुल 12 हवाईअड्डे चालू हो गए हैं। आज लोकसभा में एक जवाब में, श्री नायडू ने कहा कि नई एयर कार्गो सुविधाओं की स्थापना के साथ-साथ एयर कार्गो टर्मिनल ऑपरेटरों द्वारा एयर कार्गो हैंडलिंग क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान में 71 एयर कार्गो सुविधाएं हैं, जिनमें से 49 हवाई अड्डे एयर कार्गो टर्मिनलों से सुसज्जित हैं। श्री नायडु ने कहा कि 22 हवाई अड्डे अतिरिक्त रूप से यात्री टर्मिनलों के माध्यम से कार्गो संचालन का प्रबंधन करते हैं, जो मुख्य रूप से कम कार्गो क्षमता वाले क्षेत्रों की सेवा करते हैं। भारत का समर्पित कार्गो बुनियादी ढांचा वर्तमान में सालाना एक करोड़ 30 लाख मीट्रिक टन संभालने में सक्षम है।
Site Admin | मार्च 20, 2025 8:44 अपराह्न
पिछले एक साल में चार हेलीपोर्ट सहित कुल 12 हवाईअड्डे चालू- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू
