पाकिस्तान में सिंध प्रांत के जकोबाबाद के नजदीक विस्फोट होने से एक यात्री रेलगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलगाड़ी क्वेटा से पेशावर जा रही थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे छह फुट तक रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गई।
ऐसी आशंका है कि यह विस्फोट आई ई डी के जरिए किया गया। हालांकि इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बलूचिस्तान के सशस्त्र अलगाववादी गुट बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है। मार्च में भी इस अलगाववादी गुट ने क्वेटा के पास एक यात्री ट्रेन को अगवा कर लिया था और सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया था। इस दौरान बीस से अधिक सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।