पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बलूचिस्तान प्रांत के सूरब शहर को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है। अब इस शहर के सैन्य, प्रशासनिक और आर्थिक ढांचे पर बलूच लिबरेशन आर्मी का नियंत्रण है।
बीएलए के प्रवक्ता जियांद बलोच ने बताया कि तीन घंटे तक चले संघर्ष के बाद बलूच लड़ाकों ने अर्धसैनिक बलों केी चौकियों, थानों, उपायुक्त कार्यालय, अतिथि-गृह और बैंक को अपने नियंत्रण में ले लिया और क्वेटा-कराची तथा सूरब-गिदर मुख्य राजमार्गों पर जांच चौकियां स्थापित कर ली हैं।
बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान से आज़ादी के लिए संघर्षरत हैं। बलूचिस्तान के मानवाधिकार संगठन बलूचिस्तान में पाकिस्तानी बलों के दमन का मुद्दा बार-बार उठाते रहे हैं।