पाकिस्तान में, बलूचिस्तान के बोलन जिले के पास जाफर एक्सप्रेस रेलगाड़ी को बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकियों द्वारा अपहरण किए जाने के बाद बचाव अभियान दूसरे दिन भी जारी है। सुरक्षा बलों ने अब तक 190 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया है। जाफर एक्सप्रेस में 400 से अधिक यात्री सवार थे। यह रेलगाड़ी क्वेटा से पेशावर जा रही थी। अपहरण में शामिल 30 आतंकी सुरक्षा अभियान में मारे गए हैं।
बलूच लिबरेशन आर्मी ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए 48 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अगर पाकिस्तानी सेना द्वारा अपहृत बलूच राजनीतिक कैदियों, कार्यकर्ताओं और लापता व्यक्तियों को रिहा नहीं किया गया तो बंधकों को मार दिया जाएगा।