सितम्बर 21, 2024 5:24 अपराह्न | Pakistan

printer

पाकिस्‍तान, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से डरता है और इसीलिए पिछले लंबे समय से जम्‍मू सीमा पर संघर्ष विराम का उल्‍लंघन नहीं हुआ है-     अमित शाह

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जोर देकर कहा कि पाकिस्‍तान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से डरता है और इसीलिए पिछले लंबे समय से जम्‍मू सीमा पर संघर्ष विराम का उल्‍लंघन नहीं हुआ है। आकाशवाणी के जम्‍मू संवाददाता ने बताया कि श्री शाह ने पुंछ जिले के मेन्‍धर जिले में पार्टी के उम्‍मीदवार मुर्तजा खान के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सीमाओं पर शांति है और मेन्‍धर तथा अन्‍य सीमावर्ती जिलों के लोग शांतिपूर्वक रह रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि 1990 के बाद से इस जगह को आतंकवाद ने तबाह कर दिया था। उन्‍होंने कहा कि नेशनल कॉन्‍फ्रेंस, पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी और कांग्रेस के शासन में पहाडी, गुर्जर और बकरवाल समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया गया। उन्‍होंने कहा कि इन पार्टियों के कारण जम्‍मू-कश्‍मीर में पंचायत, ब्‍लॉक विकास परिषद और जिला विकास परिषद के चुनाव लंबे समय तक नहीं हो पाये। आज पंचायतों, ब्‍लॉकों और जिलों के तीस हजार से अधिक प्रतिनिधि लोकतंत्र की प्रक्रिया का लाभ उठा रहे हैं।

 

 

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….