पाकिस्तान ने तोरखाम सीमा के रास्ते 11 हजार 371 अफगानी शरणार्थियों को निर्वासित किया है। मीडिया की खबरों के अनुसार कल तीन हजार छह सौ उन्हत्तर से अधिक शरणार्थियों को अफगानिस्तान भेजा गया।
जबर्दस्ती निर्वासित किये गये अफगानियों ने बताया कि उन्हें काम करते समय पाकिस्तानी पुलिस ने गिरफ्तार किया था और निर्वासित कर दिया। उनके कारोबार और परिजन पाकिस्तान में ही छूट गये हैं।
इन लोगों ने पाकिस्तानी पुलिस की हिरासत और जबरन निर्वासन के दौरान अत्याचार की जानकारी दी है।
अफगानिस्तान के शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्रालय ने शरणार्थियों के जबरन निष्कासन की कड़ी निंदा की है। इसे इस्लामी सिद्धान्तों, मानवीय मूल्यों और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया गया है।
मंत्रालय ने मुश्किल की इस घड़ी में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से शरणार्थियों के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की अपील की है।