पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में, सुरक्षा बलों द्वारा एक सैन्य मुख्यालय पर किए गए हमले को नाकाम करने में चार आत्मघाती हमलावर मारे गए। सेना के अनुसार यह घटना उस समय की है, जब मोहमंद जिले में चार आतंकवादियों ने अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर मुख्यालय पर हमला किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेना के हवाले से बताया है कि इलाके में अन्य आतंकवादियों को तलाशने और खत्म करने के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है।