पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में सुरक्षा चौकी पर आतंकियों के हमले में एक सैन्य अधिकारी समेत चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। सुरक्षा सूत्रों ने आज बताया कि हमला कल देर रात उत्तरी वजीरिस्तान के शावल इलाके में हुआ। यह इलाका अफगान सीमा के पास है। किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस इलाके में पाकिस्तानी तालिबान और अन्य आतंकवादी समूह अक्सर हमले करते रहते हैं।
Site Admin | मई 29, 2025 8:28 अपराह्न
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में सुरक्षा चौकी पर आतंकियों के हमले में एक सैन्य अधिकारी समेत चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए
