भारतीय क्रिकेट टीम आज पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड रवाना हो गई है। इस श्रृंखला के साथ ही भारत और इंग्लैंड के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप-2025-27 की शुरुआत हो जाएगी। यह टेस्ट श्रृंखला जून से अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह भारत की पहली द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला होगी। टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिसमें शुभमन गिल कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।
Site Admin | जून 6, 2025 1:46 अपराह्न
पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड रवाना हुई भारतीय टीम
