उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा है कि आजादी के 65 वर्ष के दौरान देश में केवल 23 आर्द्रभूमि चिन्हित की गई थी लेकिन पिछले दस वर्षों में देश में ऐसे 63 नये स्थानों का पता चला है।
विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर आज गोंडा में पार्वती आरगा पक्षी अभ्यारण में आर्द्रभूमि संरक्षण के एक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए योगी आदित्य नाथ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के सिलसिले में सरकार ने आठ वर्षों में दो करोड दस लाख पौधे लगाये हैं। इनमें से 70 प्रतिशत सुरक्षित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्ष रोपण से न केवल गोंडा का तीव्र विकास होगा बल्कि इससे पर्यावरण को संरक्षण मिलेगा, पर्यटन को बढावा मिलेगा और स्थानीय आर्थिक बेहतर होगी। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन भी उपस्थित थे।