प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा पे चर्चा के 8वें संस्करण में कल सुबह 11 बजे दूरदर्शन सहित विभिन्न मंचों पर पूरे देश के विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री परीक्षा की तैयारियों, तनाव से निपटने और व्यक्तिगत विकास पर अपने विचार साझा करने के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन, स्वयं, स्वयं प्रभा, प्रधानमंत्री कार्यालय के यूट्यूब चैनल, शिक्षा और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालयों के सोशल मीडिया चैनलों पर किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस कार्यक्रम में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 36 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। ये विद्यार्थी प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करेंगे।
Site Admin | फ़रवरी 9, 2025 8:17 अपराह्न
परीक्षा पे चर्चा
