सितम्बर 8, 2024 4:56 अपराह्न | PIB

printer

पत्र सूचना कार्यालय-पीआईबी की तथ्‍य जांच इकाई ने धोखाधडी के प्रति लोगों को आगाह किया

 

 

पत्र सूचना कार्यालय-पीआईबी की तथ्‍य जांच इकाई ने एक ऐसे धोखाधडी के प्रति लोगों को आगाह किया है जिसमें जालसाज प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत पंजीकरण फीस के रूप में आठ हजार रूपये की मांग कर रहे हैं। तथ्‍य जांच इकाई ने कहा कि लोगों को जाली पत्र भेजे जा रहे हैं जिसमें  कहा गया है कि इस योजना के अंतर्गत उनका आवेदन पंजीकरण फीस देने के बाद स्‍वीकृत किया जाएगा। सरकार ने इस तरह के किसी भी दावे को खारिज किया है और कहा है कि यह पत्र फर्जी है।

    नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सलाह दी है कि पीएम-कुसुम योजना में रूचि रखने वाले लोगों को पैसे जमा करने या व्‍यक्तिगत सूचना साझा करने से पहले वेबसाइट की प्रामाणिकता की जांच करनी चाहिए। योजना के लिये पात्रता और कार्यान्‍वयन से संबंधित विस्‍तृत सूचना मंत्रालय की वेबसाइट “pmkusum(dot)mnre(dot)gov(dot)in” और टॉल फ्री नम्‍बर 1800-180-3333 पर उपलब्‍ध है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….