पंजाब से हरियाणा जाने वाले शंभू रोड को एक तरफ से हल्के वाहनों के लिए आज खोल दिया गया। इससे पहले कल शाम पंजाब में हरियाणा के साथ शंभू और खनौरी जांच चौकियों से प्रदर्शनकारी किसानों को शांतिपूर्वक हटा दिया गया था। इसके अलावा इन स्थानों पर किसानों के अस्थायी ढांचों को भी हटाया जा चुका है। पटियाला की उपायुक्त प्रीति यादव ने शंभू जांच चौकी के पास अंबाला-दिल्ली राजमार्ग को खाली करने की भी जांच की। फसलों पर कानूनी न्यूतम समर्थन मूल्य और कुछ अन्य मांगों को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण दोनों स्थान लगभग एक वर्ष से बंद थे।
Site Admin | मार्च 20, 2025 8:47 अपराह्न
पंजाब से हरियाणा जाने वाले शंभू रोड को एक तरफ से हल्के वाहनों के लिए आज खोल दिया गया
