पंजाब में प्रदर्शनकारी किसानों ने एक बार फिर दिल्ली चलों अभियान को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि शम्भू बॉर्डर पर कुछ किसानों के घायल होने के बाद यह फैसला लिया गया है। हरियाणा पुलिस ने इन किसानों को हटाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया था। उच्चतम न्यायालय के 18 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मैडिकल सहायता सुनिश्चित करने के निर्देष के बीच पटियाला उपायुक्त और जिला पुलिस प्रमुख ने आज उनसे मुलाकात की। किसान फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने और ऋण माफी की मांग को लेकर 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शम्भू और खनोरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।