पंजाब में पांच नगर निगमों और 598 वार्डों के नगर परिषदों या नगर पंचायतों के लिए 21 दिसम्बर को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी। मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा।
पंजाब राज्य चुनाव आयोग राज कमल चौधरी ने बताया कि 3 हजार 809 बूथों वाले 1609 मतदान स्थलों पर सुचारू मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 344 मतदान स्थलों की पहचान अतिसंवेदनशील और 665 को संवेदनशील के रूप में की गई है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
इन चुनावों में कुल 37 लाख 32 हजार 636 पंजीकृत मतदाता हैं।