पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस-आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में एक यू-ट्यूबर को गिरफ्तार किया है। जसबीर सिंह उर्फ जान महल ने कथित रूप से यू-ट्यूब चैनल का इस्तेमाल पाकिस्तानी हैंडलर्स के साथ भारतीय सेना की गतिविधियों की संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए किया था।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी जसबीर हरियाणा की यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के निकट संपर्क में था। ज्योति को हाल ही में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जसबीर भारत से निष्कासित पाकिस्तान उच्चायोग के एक पूर्व अधिकारी दानिश उर्फ एहसान-उर-रहीम के साथ भी संपर्क में था।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि जसबीर ने दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से बातचीत की थी। वह वर्ष 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान भी गया था। जसबीर पाकिस्तान में कथित रूप से आईएसआई अधिकारियों के सीधे संपर्क में आकर जासूसी के लिए भर्ती हुआ था।
उसके मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच में पाकिस्तान से जुड़े 150 संपर्कों का पता चला है। इनमें पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी और पाकिस्तान स्थित अन्य संस्थाएं शामिल हैं। इस बीच, मोहाली की एक अदालत ने जसबीर को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।