न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत के लोगों के साथ न्यूजीलैंड की एकजुटता व्यक्त की है। भारत की यात्रा पर आए श्री पीटर्स ने कल नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के साथ द्विपक्षीय चर्चा की।
चर्चा में व्यापार और अर्थव्यवस्था, रक्षा और सुरक्षा, पारंपरिक चिकित्सा, खेल, शिक्षा तथा आपसी संबंधों सहित विभिन्न मुद्दे शामिल थे। दोनों पक्षों ने स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग पर आधारित हैं।