भारत के डी. गुकेश शतरंज में लगातार नया इतिहास रच रहे हैं। उन्होंने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल की। गुकेश ने क्लासिकल स्पर्द्धा के नौंवे दौर में चीन के वेई यी को हराया और कुल 14.5 अंक हासिल कर लिये।
इसके साथ ही प्रतियोगिता में नार्वे के मैग्नस कार्लसन से उनका फासला बस आधे अंक का रह गया है। प्रतियोगिता में अब सिर्फ एक राउंड बाकी है। यदि अंतिम राउंड में गुकेश जीतते हैं तो वे अपना पहला नॉर्वे शतरंज खिताब हासिल कर सकते हैं।