नॉर्वे के ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन ने स्टारवेंजर में नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट का अपना सातवां खिताब जीत लिया है। पांच बार के विश्व चैंपियन कार्लसन ने रोमांचक अंतिम दौर में भारत के अर्जुन एरिगैसी के साथ ड्रा खेलने के बाद 16 अंक प्राप्त करके यह जीत हासिल की।
अमरीका के फैबियानो कारूआना ने 15.5 अंक हासिल करते हुए दूसरा और मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने 14.5 अंक के साथ तीसरा स्थान स्थान प्राप्त किया।
अमरीका के हिकारू नाकामुरा चौथे और अर्जुन एरिगैसी पांचवें स्थान पर रहे। महिलाओं की स्पर्धा में यूक्रेन की अन्ना मुज़ीचुक ने खिताब जीता। चीन की लेई टिंगजी दूसरे और भारत की कोनेरू हम्पी तीसरे स्थान पर रहीं।