आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग दशमलव तीन प्रतिशत की वृद्धि से 224 अंक बढकर 76 हजार 724 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दशमलव एक-छह की बढत से 37 अंक ऊपर 23 हजार 213 पर बंद हुआ।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डालर के मुकाबले 27 पैसे की मजबूती से 86 रुपए 36 पैसे प्रति डालर के स्तर पर बंद हुआ।
सर्राफा बाजार में सोना आज बढत के साथ कारोबार कर रहा था। अंतिम समाचार मिलने तक भारत में 24 कैरेट सोना 78 हजार 850 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था। वहीं, चांदी 91 हजार 280 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर दर्ज की गई।
और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में बढत जारी रही ब्रेंट क्रूड लगभग 80 डॉलर 18 सेंट प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।