केंद्र सरकार की नेशनल मैकेनाइज्ड सैनीटेशन इको सिस्टम– नमस्ते योजना के तहत आज पुद्दुचेरी में एक विशेष कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने कार्यशाला का उद्घाटन किया और एक रोबोटिक सफाई मशीन लॉन्च की। इसमें श्रमिकों की सुरक्षा और स्वच्छता आधुनिकीकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जानकारी दी गई।
ओउलगरेट नगरपालिका और जेनरोबोटिक इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षित, मशीनीकृत सफाई विधियों के बारे में जागरूक करना और प्रशिक्षित करना था। इस दौरान सीवर की सफाई के लिए रोबोटिक मशीनों के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा दस्ताने, मास्क और गैस रिसाव डिटेक्टरों जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के उचित उपयोग पर सत्र आयोजित किए गए।