नेपाल में आज शहीद दिवस के अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने कहा कि विकास और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले शुक्रराज शास्त्री, धर्म भक्त मथेमा, दशरथ चंद और गंगालाल श्रेष्ठ सहित सभी ज्ञात और अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने लेनचौर में शहीद स्मारक और सुंधरा के पास शहीद द्वार का दौरा किया और शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने शहीद दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राणा शासन के उन्मूलन और लोकतंत्र की स्थापना के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का योगदान बहुमूल्य है।