नेपाल के ललितपुर में यूनेस्को धरोहर स्थल पाटन दरबार के कृष्ण मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से एक सप्ताह पहले, लोग योग करने के लिए एकत्रित हुए। इस दौरान बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक योग अभ्यास सत्र में भाग लिया। भारतीय दूतावास ने योग के लिए एक धरती, एक स्वास्थ्य विषय के अंतर्गत योग सत्र का आयोजन किया था।
Site Admin | जून 14, 2025 9:02 अपराह्न
नेपाल के ललितपुर में यूनेस्को धरोहर स्थल पाटन दरबार के कृष्ण मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से एक सप्ताह पहले, लोग योग करने के लिए एकत्रित हुए
