नेपाल के उप-प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री विष्णु पौडेल ने वाशिंगटन में एशियाई विकास बैंक-ए. डी. बी. के उपाध्यक्ष यिंगमिंग यांग के साथ बातचीत की है। श्री पौडेल विश्व बैंक समूह और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष-आई.एम.एफ. की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए अमरीका गये हुए हैं। वाशिंगटन स्थित अमरीकी दूतावास के अनुसार बैठक में उन्होंने बैंक की वर्तमान पूंजी और नेपाल के साथ भविष्य के संभावित सहयोग के बारे में चर्चा की।
समाचार एजेंसी आर.एस.एस. की रिपोर्ट के अनुसार, श्री पौडेल ने नेपाल की निर्माण परियोजनाओं में एशियाई विकास बैंक की सराहना की। उन्होंने हाल ही में नेपाल में आयी बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से बचे लोगों के लिए 30 लाख अमेरिकी डॉलर के अनुदान के लिए ए. डी. बी. को धन्यवाद दिया।
ए. डी. बी. के उपाध्यक्ष यांग ने पौडेल को बैंक की नई साझेदारी रणनीति की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।