नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन पांच जुलाई को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में होगा। पूर्व में इसे 24 मई को आयोजित किया जाना था लेकिन ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्र के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इसके आयोजन को स्थगित कर दिया गया था।
यह भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता है और इसकी अगुवाई भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा कर रहे हैं। प्रतियोगिता को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने मंजूरी दी है। इसके आयोजन से वैश्विक एथलेटिक्स में भारत की स्थिति को बढ़ावा मिलेगा। प्रतियोगिता में कई ओलंपिक पदक विजेताओं की भागीदारी सहित शीर्ष भाला फेंकने वाले खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमें टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा सहित थॉमस रोहलर, एंडरसन पीटर्स और अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।