नीति आयोग के सदस्य अरविंद विरमानी ने आज नई दिल्ली में नीति आयोग ट्रेड वॉच त्रैमासिक रिपोर्ट लॉन्च की। यह त्रैमासिक रिपोर्ट वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई से सितंबर के लिए प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अप्रैल-सितंबर 2024 में भारत के कुल व्यापार में 2023 की इसी अवधि की तुलना में पांच दशमलव छह–सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें निर्यात में पांच दशमलव दो–तीन प्रतिशत और आयात में छह दशमलव शून्य सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश का व्यापारिक निर्यात स्थिर रहा है, जो पिछले छह महीनों में औसतन 35 अरब चार करोड डॉलर प्रति माह रहा है, जबकि अगस्त में उछाल को छोड़कर आयात औसतन 57 अरब आठ करोड डॉलर रहा है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि भारत वैश्विक कपड़ा निर्यात में छठे स्थान पर है।
ट्रेड वॉच रिपोर्ट भारत की व्यापार स्थिति का समग्र विवरण प्रस्तुत करती है, जिसमें वैश्विक मांग-आपूर्ति परिप्रेक्ष्य, क्षेत्रीय प्रदर्शन और उभरते व्यापार अवसरों की जानकारी सम्मिलित रहती है। ।