नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एन बी ई एम एस) ने नीट-पीजी परीक्षा स्थगित कर दी है। यह परीक्षा इस महीने की 15 तारीख को होनी थी। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए बोर्ड ने नीट-पीजी परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का फैसला किया है। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा के लिए अधिक केंद्रों और आवश्यक बुनियादी ढांचे की व्यवस्था करने के उद्देश्य से इसे स्थगित किया गया है। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
Site Admin | जून 3, 2025 8:04 पूर्वाह्न
नीट-पीजी परीक्षा अगली सूचना तक स्थगित; सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक ही पाली में होगी आयोजित होगी
