भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के अधिकारी संजय वर्मा को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वे रश्मि शुक्ला की जगह लेंगे। निर्वाचन आयोग ने रश्मि शुक्ला को कल पद से हटा दिया था।
कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद पवार के नेता पुलिस महानिदेशक को बदलने की लगातार मांग कर रहे थे।
सूत्रों से पता चला कि हाल ही में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान महाराष्ट्र में राजनीति से प्रेरित अपराधों पर चिंता व्यक्त की थी।