निर्वाचन आयोग ने चुनाव संपन्न होने के बाद इंडेक्स कार्ड और विभिन्न सांख्यिकीय रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्रौद्योगिकी-संचालित प्रणाली को सुव्यवस्थित किया है। नई उन्नत प्रणाली, पारंपरिक मैनुअल तरीकों की जगह लेगी। आयोग ने एक बयान में कहा कि नई प्रणाली स्वचालन और डेटा एकीकरण का लाभ उठाकर तेजी से रिपोर्टिंग सुनिश्चित करती है।
इंडेक्स कार्ड एक गैर-वैधानिक सांख्यिकीय रिपोर्टिंग प्रारूप है, जिसे चुनाव आयोग ने अपनी पहल से विकसित किया है। इसका उद्देश्य शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं, पत्रकारों और आम जनता सहित सभी हितधारकों के लिए चुनाव-संबंधी आंकड़ों को सरल और सुलभ बनाना है। इंडेक्स कार्ड लोकसभा चुनावों के लिए लगभग 35 सांख्यिकीय रिपोर्ट और राज्य विधानसभा चुनावों के लिए 14 सांख्यिकीय रिपोर्ट तैयार करने का आधार बनाता है। इससे चुनावी शोध की क्षमता को बढ़ावा मिलता है।