निकुसोर डैन ने रोमानिया के नये राष्ट्रपति का आज कार्यभार संभाल लिया। 55 वर्षीय श्री डैन ने 18 मई को राष्ट्रपति पद दूसरे दौर के चुनाव में 53 दशमलव छह प्रतिशत वोट हासिल किए। उन्होंने रोमानियाई संघ गठबंधन के नेता जॉर्ज सिमियन को हराया। श्री डैन ने अंतरिम राष्ट्रपति इली बोलोजान से पदभार ग्रहण किया।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद उद्घाटन भाषण में, श्री डैन ने कानून-व्यवस्था में बडे परिवर्तन की आवश्यकता पर बल दिया।
रोमानियाई संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव प्रत्येक पाँच वर्ष में होते हैं। एक व्यक्ति अधिकतम दो लगातार कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति रह सकता है।