महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने आज मुंबई में जाने-माने नादस्वरम वादक शेषमपट्टी शिवालिंगम को संगीत कला विभूषण लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री षण्मुखानंद ललित कला एवं संगीत सभा ने किया था। कार्यक्रम के दौरान श्री राधाकृष्णन ने 50 युवा नादस्वरम वादकों को एक-एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान की। यह छात्रवृत्ति संगीत वाद्ययंत्रों के संरक्षण और वादकों की सहायता के लिए दी जाती है।