नागालैंड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी सात विधायक सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही 60 सदस्यीय राज्य विधानसभा में एनडीपीपी के विधायकों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष शारिंगेन लॉन्गकुमेर ने बताया कि सातों विधायकों ने एनडीपीपी के साथ विलय का औपचारिक अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि विलय के लिए सभी अपेक्षाओं को पूरा किया गया है।
Site Admin | जून 1, 2025 8:18 पूर्वाह्न
नागालैंड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी सात विधायक सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी में शामिल
