मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 6, 2025 8:51 अपराह्न

printer

नागालैंड पुलिस ने पिछले वर्ष एक सौ 18 सौ करोड रुपये से अधिक लागत के मादक पदार्थ जब्‍त किये

नागालैंड पुलिस ने पिछले वर्ष एक सौ 18 सौ करोड रुपये से अधिक लागत के मादक पदार्थ जब्‍त किये है। सीआईडी के पुलिस महानिरीक्षक विक्रम खालेते ने कल चुमुकेदिमा में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्‍होंने इस दौरान नशीले पदार्थों की तस्‍करी की रोकथाम में राज्‍य की पुलिस प्रयासों का उल्‍लेख भी किया। उन्‍होंने बताया कि वर्ष 2024 में इस प्रकार के कुल एक सौ 99 मामले पंजीकृत किये गये और 3 सौ 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की कार्रवाई में दो करोड 70 लाख रुपये लागत का गांजा, 47 करोड 50 लाख रुपये लागत की अफीम, 53 करोड 20 लाख रुपये लागत की हेरोइन, 7 करोड 90 लाख रुपये लागत का ब्राउन शूगर, 4 करोड 10 लाख रुपये लागत की क्रिस्‍टल मेथमफेटामाइन बरामद की गई। इसके अतिरिक्‍त कुछ और नशीले पदार्थ भी बरामद किये गए। इनमें याबा, सिंथेटिक ड्रग और कफ सिरफ शामिल हैं।
श्री खालेते ने बताया कि नागालैंड से लगे राज्‍यों विशेषकर असम और भारत के अन्‍य भागों से भी मादक पदार्थ तस्‍करी नेटवर्क फैले हुए हैं। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया की मादक पदार्थों के संगठित गुटों के अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्‍ट्रीय संबंधों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया जारी रहेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान 

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

24/08/24 | 7:27 अपराह्न