नाइजीरिया में उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक मदरसा में आग लगने से कम से कम 17 बच्चों की मौत हो गई। आपात सेवा एजेंसी ने बताया है कि कल जामफारा प्रांत के कौरा नमोदा जिले में मदरसा में आग लगने की घटना के समय सौ बच्चे मौजूद थे। गंभीर रूप से 17 बच्चों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि दातून के लिए इकट्ठी की गई लकडियों के गट्ठर में आग लगने से यह घटना हुई। नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला तिनूबू ने दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया है और स्कूलों से कहा कि बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।
Site Admin | फ़रवरी 6, 2025 6:34 अपराह्न
नाइजीरिया में एक मदरसा में आग लगने से कम से कम 17 बच्चों की मौत
