पंजाब पुलिस ने नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाते हुए पिछले वर्ष 2024 के दौरान आठ हजार नौ सौ 35 ड्रग तस्करों और आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक हजार 99 किलोग्राम हेरोइन के साथ-साथ 14 करोड़ 73 लाख रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, राज्य में सक्रिय ड्रग नेटवर्क को खत्म करने के लिए चलाये जा रहे प्रयासों के तहत तीन सौ 35 करोड़ रुपये मूल्य की पांच सौ 31 संपत्तियां जब्त की गईं। पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने आज एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस बात पर जोर दिया कि नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का युद्ध आने वाले वर्ष में भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के क्षेत्र में भी पुलिस ने उल्लेखनीय प्रगति की है और साइबर धोखाधड़ी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ 12 हजार दौ सौ 55 एफआईआर दर्ज की हैं। राज्य पुलिस की आंतरिक सुरक्षा शाखा ने भी आतंकवाद रोधी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री गिल ने कहा कि 2024 में आंतरिक सुरक्षा शाखा ने 12 आतंकी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक पर्दाफाश करते हुए 66 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और पांच सौ 13 ड्रोन सहित बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया।
Site Admin | जनवरी 1, 2025 6:52 अपराह्न
नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का युद्ध आने वाले वर्ष में भी जारी रहेगा- पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल
