भारत सरकार के नागरिक सहभागिता मंच माई जी ओ वी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के ग्यारह साल के समर्पित शासन के अवसर पर प्रतियोगिता की एक विशेष श्रृंखला का आयेाजन किया जा रहा है। पिछले एक दशक में भारत में उल्लेखनीय विकास और परिवर्तन हुआ है। बेहतर सड़कों और मजबूत स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों से लेकर उन्नत सार्वजनिक सुविधाओं, बेहतर सुरक्षा उपायों और विस्तारित डिजिटल बुनियादी ढांचे तक, सभी क्षेत्रों में प्रगति हुई है।
इस परिवर्तनकारी विकास यात्रा को यादगार बनाने और इसके विवरण को संरक्षित करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने माई जी ओ वी के सहयोग से देश के सभी नागरिकों को “बदलता भारत मेरा अनुभव – ब्लॉग लेखन प्रतियोगिता” में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। ब्लॉग गरीबों और वंचित लोगों की सेवा, किसान कल्याण, नारी शक्ति और भारत की अमृत-पीढ़ी को सशक्त बनाने जैसे विषयों पर एक हजार से डेढ हजार शब्दों में अंग्रेजी और हिंदी में लिखे जा सकते हैं।
इसके अलावा, बदलता भारत मेरा अनुभव पर एक मिनी ब्लॉग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है जिसमें नागरिक अपने आसपास दिख रहे प्रभावशाली परिवर्तन पर दो मिनट का ब्लॉग दाखिल कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। भारत के बढ़ते कदम – एक जनभागीदारी- फोटो प्रतियोगिता में लोग ऐसी तस्वीरें साझा कर सकते हैं जो राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने वाली किसी भी जनभागीदारी पहल में उनकी भागीदारी दिखाती हों। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अंतिम तिथि इस महीने की 20 तारीख है।