कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने नया साल किसानों को समर्पित किया है। नई दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए तीन बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने तथा डीएपी उर्वरकों पर अतिरिक्त सब्सिडी बढ़ाने को मंजूरी दी। श्री चौहान ने कहा कि 2024-25 में भारत के कृषि तथा संबद्ध क्षेत्र में साढे तीन से 4 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्रालय और इंडोनेशिया के व्यापार मंत्रालय ने आज गैर-बासमती चावल के व्यापार के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसके अंतर्गत भारत इंडोनेशिया को दस लाख मीट्रिक टन गैर-बासमती चावल का निर्यात करेगा।
Site Admin | जनवरी 1, 2025 8:48 अपराह्न
नरेंद्र मोदी सरकार ने नया साल किसानों को समर्पित किया है- कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान
