केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ सख्ती से आगे बढ़ रही है। श्री शाह ने कहा कि सरकार उन उग्रवादियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है जो तमाम सुविधाएं दिए जाने के बावजूद आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि नक्सल मुक्त भारत अभियान की दिशा में आज जवानों को एक और बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सली मारे गए। श्री शाह ने कहा कि अगले साल 31 मार्च तक देश नक्सल मुक्त हो जाएगा।
Site Admin | मार्च 20, 2025 4:31 अपराह्न
नरेंद्र मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ सख्ती से आगे बढ़ रही है- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
