प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने कहा है कि नया ओटीटी प्लेटफार्म शुरू करने का कारण केवल स्वस्थ प्रसारण सामग्री उपलब्ध कराना नही बल्कि समाज के सभी वर्गो के लिए उपयोगी कार्यक्रम का प्रसारण करना है। कल गोवा में भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान लोक प्रसारक प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफार्म वेब्स की शुरूआत के एक दिन बाद मीडिया को संबोधित करते हुए श्री सहगल ने कहा कि इस प्लेटफार्म से दूरदर्शन के सभी संग्रहीत लोकप्रिय कार्यक्रमों का प्रसारण होगा। उन्होंने कहा क्षेत्रीय विरासतों पर निर्मित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इसमें शामिल किए गये हैं।
प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म शुरू करने के पीछे अधिक से अधिक श्रोता-दर्शकों तक पहुंचने की प्रेरणा रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रसारक के रूप में प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफार्म का लक्ष्य देश की सभी भाषाओं और बोलियों में कार्यक्रम शामिल करना है। आरंभ में केवल दस भाषाओं में कार्यक्रमों का प्रसारण होगा।