इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने आज नई दिल्ली में युवा रोजगार मेला आयोजित किया। इस मेले का उद्देश्य छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था। मेले में 16 कंपनियों ने एक हजार से अधिक नौकरी के लिए छात्रों का का चयन किया गया जबकि एक हजार तीन सौ से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था।
संस्थान के महानिदेशक और उपकुलपति डॉक्टर मदन मोहन त्रिपाठी ने कहा कि पिछले साल देश भर में आयोजित किए गए रोजगार मेलों में कम से कम छह हजार छात्रों को नौकरी के प्रस्ताव दिए गए थे।